Latest Update

6 से 14 वय वर्ग के नवप्रवेशियों के नामांकन के लिए जनसंपर्क किया

कलियर/ रूडकी। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडपुर में आज प्रवेशोत्सव के अंर्तगत सेवित बस्ती में 6 से 14 वय वर्ग के नवप्रवेशियों के नामांकन हेतु जनसंपर्क किया। शिक्षकों ने अभिभावको से अपने बच्चो का दाखिला सरकारी स्कूल में कराने का आग्रह किया। विद्यालय के सत्र 2022-23 में पाठ्यसहगामी क्रियाकलाप व उपस्थिति, आचरण, स्वच्छता को लेकर होनहारों को सम्मानित किया गया उत्तराखंड शिक्षा विभाग के आह्वान पर सरकारी स्कूलो मे प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा हैं इस अनुक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडपुर में भी इसको लेकर जनजागरूकता संपर्क का आयोजन किया! इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मु0इकराम ने अभिभावको से कहा की सरकार द्वारा पोषित विभिन्न योजनाओं से आच्छादित सरकारी स्कूलों में ही अभिभावक अपने बच्चो का दाखिला कराऐ। उन्होने कहा की सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें सिलेबस से जुड़ी बाहरी गतिविधियों से भी रूबरू कराया जाता है। बाल मुस्कान सांस्कृतिक क्लब , बेडपुर के प्रभारी शिक्षक संजय शर्मा वत्स ने ग्रामीणो व अभिभावको से संपर्क कर बताया की हमारे यहॉ बच्चों को रुचिकर गतिविधियां कराई जाती हैं। पाठ्यक्रम पर आधारित गतिविधियां भी यहॉ कराई जाती है यानी बच्चों से खेल-खेल में पढ़ाई कराना| इनमें सामूहिक और कक्षा स्तर पर बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताएं होंती है, जो उनके सिलेबस को भी पूरा करती है साथ ही पाठ्यक्रम में शामिल विषयों के तहत बच्चों को ऐसा होमवर्क भी दिया जाता है, जिससे वे घर पर खेलते समय भी अपने सब्जेक्ट को फालो करें। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि बच्चों की ड्रॉप आउट की संख्या कम रहेगी, वहीं बच्चों की पढ़ाई की तरफ रुचि बढ़ेगी। इससे बच्चे आसानी से पाठ्यक्रम को समझ सकेंगे। खेल-खेल में सीखकर उनका परीक्षण भी इसी तरीके से किया जाएगा। इससे उनमें स्पर्धा की स्वच्छ भावना का भी निर्माण होगा।इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा जोया , शबनम व अक्शा , कक्षा चार की सामिया , गुलनार , मनतशां, कक्षा पांच की अलफिशा , उज्मा, अलशिफा को कक्षा स्तर पर क्रमशः प्रथम , द्वितीय, तृतीय आने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया!विद्यालय में नवप्रवेशियों का नामांकन भी किया गया। इस अवसर पर मु0 इकराम, नितिन शर्मा„ सुमन चौहान , संजय शर्मा वत्स , सन्नो, इरफाना, छवि, अफसावा, सहराज , अनम, इसरत आंगनबाडी कार्यकत्री व सहायिकाओं ने सहयोग प्रदान किया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS