रुड़की। आज केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया । प्रार्थना सभा में बच्चों को शिक्षकों प्राचार्य एवं अन्य वक्ताओं ने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 7 अप्रैल को पूरा विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाता है जिसका आयोजन विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से किया जाता है । इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा अवनी त्यागी ने अंग्रेजी में एवं रितेश रावत ने हिंदी में स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं एवं उत्तम स्वास्थ्य के लक्षणों तथा अच्छा स्वास्थ्य कैसे बनाया जाए के विभिन्न बिंदुओं पर संबोधित किया । विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार अपने संबोधन में बच्चों से आह्वान किया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छा भोजन एवं नियमित दिनचर्या का होना अत्यावश्यक है । इसके लिए जरूरी है कि बच्चे पौष्टिक भोजन करें सात्विक विचार रखें तथा मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें । उन्होंने बच्चों से यह भी अपील की कि यथासंभव मोटे अनाज का इस्तेमाल करें एवं फास्ट फूड जंक फूड से दूर रहें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक पुरुषोत्तम शर्मा ने भी स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती प्रियंका सिंह श्रीमती तृप्ता शर्मा, घनश्याम बादल , भावना शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
केंद्रीय विद्यालय २ में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया
