Latest Update

 *कोतवाली* रुड़की, हरिद्वार ।

 *दिनांक* 05.04.2023

……………………………………………..

 *सट्टे की खाई-बाडी करने वालों के विरुद्व कार्यवाही में 10 अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे* 

==========================

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध गतिविधियां /असमाजिक तत्वो पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की महेश जोशी* द्वारा सभी अधीनस्त अधिकारी/ कर्म0गणों को थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टी रखने हेतु निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन में *रुड़की पुलिस द्वारा दिनांक 04.04.2023* को कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा दौराने गस्त/शान्ति व्यवस्था ड्यूटी *10 व्यक्तियों को ढण्डेरा ढण्डेरा* में सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई बाई करते हुए धर दबोचा तथा सभी के विरुद्व थाने पर जुआ अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

 *पंजीकृत अभियोग-* 

मु0अ0सं0 264/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम

 *गिरफ्तार अभियुक्त-* 

 1 – *ओमप्रकाश पुत्र सुमेरु निवासी ग्राम ढण्डेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार* 

2- *जिलेदार पुत्र खलील निवासी समस्तपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0* 

3- *रतन लाल पुत्र रुलाराम निवासी समस्तपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0* 

4- *राजू पुत्र चमेल सिह निवासी समस्तपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0* 

5- *कपिल पुत्र विजयपाल निवासी समस्तपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0* 

6- *प्रवीन पुत्र दयाराम निवासी समस्तपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0* 

7- *अनिल पुत्र सुन्दर लाल निवासी भक्तो वाली झबरेड़ा जनपद हरिद्वार* 

8- *नीटू पुत्र नकली राम निवासी भगवानपुर चन्दनपुर थाना मंगलौर हरिद्वार* 

9- *गयूर पुत्र दिलशाद निवासी पुरकाजीद जिला मु0नगर उ0प्र0* 

10- *मुरसलीन पुत्र निसार निवासी ढण्डेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार* 

 *बरामदा माल-* 

सट्टा पर्ची व 19620/- रुपये । 

 *पुलिस टीम-* 

1-प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी- कोतवाली रुड़की

2-उ0नि0 भवानी शंकर पंत- कोतवाली रुड़की

3-हे0कानि0 मेजर सिह- कोतवाली रुड़की

4-हे0कानि0 तेजेन्द्र सिह- कोतवाली रुड़की

5-कानि0 प्रदीप भण्डारी- कोतवाली रुड़की

6-कानि0 डोडी सिह- कोतवाली रुड़की 

7-कानि0 चालक निरज राणा- कोतवाली रुड़की

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS