सादर अवगत कराना है कि दिनांक 30.3 .23 को समय करीब 15: 15 बजे शाहिद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार ने सूचना दी थी कि मेरे साथ मेरी मोटरसाइकिल पर आए मोनू पुत्र कुंवर पाल निवासी शिवगढ़ थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र करीब 16 वर्ष बीच वाली नहर पटरी रुड़की पर से नीचे गंगनहर में गिर गया था| उक्त सूचना पर जल पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था| दौराने तलाश आज दिनांक 04.04. 2023 को मोनू उपरोक्त का शव आसफनगर झाल से बरामद हो चुका है| जिसके शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु संयुक्त अस्पताल रुड़की भिजवाया गया है| पंचायत नामा की कारवाई की जा रही है | सादर सूचनार्थ प्रेषित है|
