मोहल्ला सत्ती चौक पर लगातार लग रहे जाम से निजात पाने के लिए मोहम्मद मुब्शशीर के द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों का आज कुछ हद तक समाधान हो गया। आज एक मीटिंग का आयोजन चौकी सोत बी में किया गया। आपको बता दें इस संबंध में मोहम्मद मुब्शशीर द्वारा ट्रेफिक इंस्पेक्टर एसडीएम महोदय से लेकर डीजीपी महोदय तक की शिकायत की गई थी जिसका संज्ञान लेते हुए सीओ महोदय रुड़की में आज एक मीटिंग की जिसमें मुख्य रुप से सीओ रुड़की ,ट्रेफिक इंस्पेक्टर रुड़की, टीएसआई रुड़की, कोतवाल इंस्पेक्टर रुड़की की मौजूदगी में की गई जिसमें स्थानीय निवासियों के साथ ट्रैफिक संबंधित विषय पर चर्चा कर उसका समाधान किया गया। सीओ रुड़की ने बताया कि समाज हित में कार्य करने वाले मोहम्मद मुब्शशीर के आग्रह पर गूगल मैप से ट्रैफिक प्लान का डायवर्जन किया जा चुका है किस कारण शहर के अंदर से होकर ट्रैफिक गुजरता था और जाम की समस्या लगती थी और व्यवस्था को लागू करने की अपील पर संबंधित अधिकारियों ने अपनी मंजूरी दी है। ट्रेफिक इंस्पेक्टर और टीएसआई के सहयोग और प्रयास से आज गूगल मैप से लोकेशन का डायवर्जन किया जा चुका है जिस कारण सफलता प्राप्त हुई जिस को हरी झंडी सीईओ मैडम न्यू दिए। और सीओ रुड़की ने रामपुर चुंगी पर दैनिक वेतन लगा दिए जिससे लोग शहर के अंदर प्रवेश ना करें । इस मौके पर स्थानीय निवासी मोहम्मद मुब्शशीर,अनवार अल्वी, तनवीर अहमद, विपिन, फिरोज, संजीव राय, इमरान, मोहम्मद चांद, फारुख ,सुहेल आदि लोग उपस्थित रहे।






