रुड़की। आश्रय वेलफेयर फॉउंडेशन ऑफ इण्डिया के द्वारा “सामाजिक सद्भाव एवं नशामुक्त भारत” विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन नगर निगम सभागार रुड़की में किया गया। रुड़की महापौर गौरव गोयल की अध्यक्षता और डॉ० अनिल शर्मा एवं फॉउंडेशन के एग्जयूटिव डायरेक्टर सुधांशु वत्स के संचालन में सम्पन्न कार्यक्रम में वक्ताओं ने सामाजिक सद्भाव एवं नशामुक्त भारत विषय पर प्रखरता के साथ विचार रखे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार बेरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवाओं के प्रति हमारी आत्मीयता ही उन्हें नशे की ओर जाने से रोक सकती है। परिजनों को अपने बच्चों को अकेला ना छोड़कर उनके साथ बैठकर उनके भविष्य में काम आने वाले विषयों पर चर्चा की जानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भारत के परिवार की आज पूरे विश्व में मांग हो रही है। भारतीय संस्कृति के सिद्धांत सर्वे भवन्तु सुखिनः और वसुधैव कुटुम्बकम की आज विश्वशान्ति के लिए अत्यंत आवश्यकता है।अति विशिष्ट अतिथि महाकालेश्वर आश्रम देवीकुण्ड, देववृन्द के संचालक, अंतरराष्ट्रीय ध्यानगुरु स्वामी दीपांकर महाराज ने उपस्थित जनों का आह्वान किया कि भविष्य के भारत के लिए हमारे युवा समाज को नशामुक्त रखने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त कार्यवाह दिनेश सेमवाल ने कहा कि यह अत्यंत दुःखद है कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हमारी युवा पीढ़ी में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। इस प्रवृत्ति से युवा पीढ़ी को बचाने की आवश्यकता है ताकि हमारे देश का भविष्य सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए प्रत्येक व्यक्ति के योगदान का आह्वान किया।मेयर गौरव गोयल, सेवा भारती के प्रान्त प्रमुख नरेन्द्र पाल सिंह रावत, फॉउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ० कुलभूषण तिवारी, प्रवीण गर्ग, फॉउंडेशन के प्रांतीय अध्यक्ष गौरव कुमार, ऋतुराज आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने नशा मुक्त भारत के आंदोलन में अपने पूर्ण योगदान का संकल्प व्यक्त करते हुए समस्त आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले धर्म जागरण के प्रांत प्रमुख ऋतुराज, शिक्षाविद डॉ० अनिल शर्मा, अनुज त्यागी, डॉ० सुदेश शर्मा एवं दिनेश शर्मा समाजसेवी जल सिंह एवं देशबन्धु आर्य धार्मिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र के लब्धप्रतिष्ठ महानुभाव आचार्य रजनीश शास्त्री जी, आचार्य सुधीर, आचार्य आर्यादि , आचार्य राहुल , आचार्य पीयूष, आचार्य आयूष भारद्वाज, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ० अजय भार्गव, डॉ० राजेन्द्र पाल, डॉ० प्रदीप रस्तौगी, डॉ० आर्पित सैनी, डॉ० शैलेष पँवार, शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानाचार्य मनोज सैनी, आई० आई० टी० रुड़की की पूर्व प्रोफेसर डॉ० रमा भार्गव, शिल्पी सिंह, गौरीशंकर खण्डेलवाल, समाजसेवा के क्षेत्र में रवि प्रकाश अग्रवाल, सुरेश आनन्द, अरुण शर्मा, प्रभाकर पन्त, हिमांशु सैनी, सचिन कश्यप, अनुराग त्यागी, मनोज कोहली, महेश काला, श्रीमती सुनीता भट्ट, सतनाम सिंह, सुमित शर्मा आदि को आश्रय वेलफेयर फॉउंडेशन की ओर से शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नशा मुक्त भारत विषय पर आधारित विजय राजवंशी द्वारा निर्देशित अत्यंत रोचक नाटिका का सफल मंचन किया गया। सेवा भारती मातृ मण्डल की प्रदेश प्रमुख श्रीमती सुनीता भट्ट ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में ” समाज है आराध्य हमारा”एकल गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० भीष्म कुमार, अंकुर रस्तौगी जयपुर, राज ब्रह्मचारी, नरसिंह सैनी, प्रधानाचार्य डॉ० कलीराम भट्ट, धीर सिंह, गौरव सैनी, अभिनव, देवांश वत्स, बालकृष्ण शर्मा, अविनाश शर्मा, प्रणव कौशिक, नरेंद्र शर्मा, शिवकुमार, नरेश यादव, ठाकुर मोहित, विश्वेश शर्मा, अवनीश शर्मा, वंश भारद्वाज, सुशील पुंडीर, राजीव चौधरी, प्रशांत शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। राष्ट्रगीत वन्देमातरम के गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
.




