Latest Update

स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा कराया जा रहा श्मशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जा।

सलेमपुर के ग्राम सलेमपुर राजपूताना के श्मशान घाट की जमीन पर बनाए गए गहरे गहरे गड्ढे , झबरेड़ा विधानसभा अध्यक्ष भीम आर्मी अनुराग पंत के नेतृत्व में भारी विरोध ,अनुराग पंत ने बताया कि कि जब वह श्मशान घाट क्षेत्र से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा की एक बड़ी सी जेसीबी श्मशान घाट की मिट्टी को चीरते हुए बड़ी सी खाई बनाने का काम कर रही है तो अनुराग पंत ने श्मशान में जाकर पूछताछ की ,तो पता लगा की क्षेत्रीय पार्षद वार्ड नंबर 22 संजय कश्यप द्वारा श्मशान घाट में बिना अनुमति के यह कार्य कराया जा रहा है

 जिसकी उनके पास कोई भी परमिशन नहीं है अनुराग ने कार्य का भारी विरोध किया और तुरंत गांव में फोन किया और जानकारी जुटाई लेकिन गांव वालों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी फिर अनुराग पंत ने क्षेत्रीय पार्षद संजय कश्यप को फोन किया लेकिन क्षेत्रीय पार्षद ने सत्ता का अहंकार दिखाते हुए अनुराग पंत को भली बुरी बात कही तो फिर अनुराग पंत के नेतृत्व में 1 अप्रैल को सुबह ही उन्होंने अपने गांव के मौजूदा लोग को और युवा नौजवानों को श्मशान घाट पर इकट्ठा किया और भारी विरोध जताया और इस काम को रुकवाया और शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि को चेतावनी दी की क्षेत्र में

 कोई भी कार्य हो तो सबसे पहले ग्राम वासियों की अनुमति लेनी बहुत जरूरी है अगर भविष्य में भी ऐसा कोई कार्य हुआ तो सलेमपुर वासी और भीम आर्मी जिला स्तर पर आंदोलन करेगी इस आंदोलन में आदेश सैनी सम्राट समाजसेवी अरुण सैनी जिला अध्यक्ष किसान मजदूर संगठन सोसायटी भीम आर्मी कार्यकर्ता मोहित कुमार सोनू कुमार दीपक आजाद मुकेश पूर्व प्रधान कुंवर पाल पंकज शर्मा अमित कुमार अंकित रामपाल आदित्य सैनी प्रवीण कुमार घनश्याम रविंदर अमित आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS