रुड़की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह के निर्देश पर तहसीलदार शालिनी मौर्य और राजस्व विभाग के अन्य कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जलभराव की निकासी कराई है। जिससे कि आवागमन सुचारू हो सका है। पिरान कलियर में सोहलपुर रोड पर जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई थी। जिससे कि आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। इस संबंध में शिकायत लगातार की जा रही थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। दरअसल, जो सड़क के अगल-बगल के खेत के स्वामी हैं। उन्होंने फसल नष्ट हो जाने के कारण सड़क का पानी अपने खेत की ओर आने से रोक दिया था और मिट्टी के बंधे बना दिए थे । जिस कारण काफी दूर तक सड़क तालाब में तब्दील हो गई थी। यहां से जो भी आ जा रहा था वह दुर्घटना ग्रस्त हो रहा था आज यह मामला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह के समक्ष आया तो उन्होंने तहसीलदार शालिनी मौर्य व तहसील के अन्य अधिकारियों की टीम को मौके पर भेजकर पानी की निकासी कराई है । लेकिन अभी समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ है। क्योंकि सड़क के अगल-बगल के खेत स्वामियों कहना है कि जो भी पानी बहकर आता है वह उनके खेतों की फसल को नष्ट कर देता है इसीलिए पानी की निकासी के स्थाई इंतजाम होने चाहिए। सड़क के दोनों ओर दूर तक नाले बनाए जाएं । हालांकि प्रशासन ने अभी खेत स्वामियों को भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान होगा और नाले का निर्माण कराया जाएगा ताकि पानी की निकासी सुचारु हो सके।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पानी की निकासी खुलवाई,अब आवागमन हो सका है सुचारू, लेकिन समस्या के स्थाई समाधान में लगेगा समय




