
कल चौधरी मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट प्रदेश इंचार्ज लीगल सेल उत्तराखंड कांग्रेस ओबीसी विभाग व चौधरी लौहार बिरादरी रुड़की ने अपने लौहार बिरादरी की एक भव्य मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें काफी मशवरा के बाद एक जिम्मेदार सदस्यों की कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें शहर के जिम्मेदार बिरादरी के लोगों को एकत्रित कर कर एक मजबूत कार्यकारिणी कमेटी की घोषणा की गई आपको बता दे कि लगभग 40 परिवार के लोगों को इस कमेटी में पदाधिकारी बनाया गया। सभी का स्वागत मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट व बिरादरी के सरपरस्त लोगों ने फूलमाला पहनकर सब की इज्जत अफजाई की।

इस मौके पर मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट ने बताया कि लगभग 45 लोगों की कमेटी में से 07 को बिरादरी का सरपस्त चुना गया, 02 को नायब सदर चुना गया, 02 कोषाध्यक्ष, 03 महामंत्री,02 मीडिया प्रभारी,01 कानूनी सलाहकार,03, प्रवक्ता, 15 सहसचिव , 07 सदस्य को चुना गया।
चौधरी मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट ने बताया कि जो बिरादरी के जिम्मेदार लोगों द्वारा मुझे जिम्मेदारी सौंप गई है उसका मै पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ उस कर्तव्य का पालन करूंगा और बिरादरी व क़ौम को एक साथ लेकर जोड़ कर चलने का कार्य करूंगा आज हमारे साथ सैफी लौहार बिरादरी ने भी हमे अपना समर्थन दे दिया है हम उनको भी अपने साथ लेकर कदम से कदम चलेंगे और जनहित के मुद्दों को उठाएंगे और हर संभव प्रयास कर लोगों की सहायता करने का कार्य करेंगे जो लोग अभी भी हमारे साथ नहीं आए उनको जोड़ने का सिलसिला जारी है और हमेशा रहेगा हम किसी गुट पर विश्वास नहीं रखते हम एक हैं और इंशाल्लाह सबको एक कर कर रहेंगे। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने बिरादरी के चौधरी साहब को अपनी अपनी दुआओं से नवाज व बिरादरी और क़ौम हित के मुद्दों पर चर्चा की।
इस खास मौके पर गफ्फार साहब, शाहिद मेरठ वाले, कमर साहब व मंजू भाई ने कहा की हर बिरादरी में मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट से काबिल काम आने वाले लोगों की जरूरत है इस मौके पर बिलाल अहमद व हसीन अहमद ने कहा की मुबशशीर भाई का कम उम्र होने के बावजूद चौधरी बनाया जाना हमारी बिरादरी की तररकी पसंद सोच और काबिलियत को बताता है और हर उस आदमी के लिए इबरत व हौसलफजाई है जो किसी भी बिरादरी का है चाहे किसी भी उम्र का है अगर वह काबिल है तो सबको साथ लेकर चलना चाहता है तो उसकी बिरादरी व समाज के मौजीज व सलिका पसंद लोग किसी भी जहालत व साजिश को दरकिनार करके उसकी सरपरस्ती करने व उसके साथ शान बान से खड़े होकर उसकी हौसला अफजाई करने को तैयार है इस मौके पर सबको साथ लेकर चलने व सर्व समाज की भलाई करने के का आहान किया। इस मौके पर शहर व बिरादरी के वरिष्ठ लोगों में चौधरी अब्दुल जब्बार साहब ,अब्दुल गफ्फार साहब, नासिर साहब रामपुर ,सईद उर्फ मामा, अब्दुल रहमान उर्फ बाबा साहब, कमर साहब ,हाफिज शकील साहब, सरपरस्त के रूप में व मोहम्मद हसीन साहब ,रऊफ रियाज अहमद नायब सदर के रूप में, हसीनुद्दीन उर्फ मंजू साहब सचिव, मोहम्मद फैसल, शाहिद हसन कोषाध्यक्ष, परवेज ,सुहेल और अजमल महामंत्री, शकील ,नफीस अहमद, एहसान मंत्री, इसरार अहमद व फारूक मीडिया प्रभारी, बिलाल अहमद एडवोकेट कानूनी सलाहकार, वरिष्ठ प्रवक्ता शमशुल हसन, डॉक्टर रउफ और इरशाद, सहसचिव अब्दुल करीम, सादिक, वसीम, शोबी ,नफ़ीसुल हसन ,इमरान, इरशाद, बाहर, मोहम्मद आलम, दानिश, मोइनुद्दीन, अजीजुल हसन, बाबर ,दानियाल, सदस्य जीशान, अमन ,आमिर ,ओसाम, एजाज जुनैद आदि लोग कमेटी में रहे जिम्मेदार बने व मौके पर उपस्थित रहे। जल्दी कार्यकारिणी का और विस्तार किया जाएगा।





















