
पथरी। आज भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की एक बैठक का आयोजन कटारपुर में किया गया। जिसमें 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून आगमन पर आयोजित रैली के बारे में कार्यकर्ताओं ने विचार विमर्श किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने की और कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा रहे। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड स्थापना दिवस पर रजत जयंती समारोह में सैन्य धाम का उद्घाटन करने के लिए देहरादून पहुंच रहे हैं। उन्हें सुनने के लिए हजारों हजार लोग तैयार हैं। जिन्हें कार्यकर्ताओं द्वारा सभा स्थल तक ले जाना है। जिससे कि वह प्रधानमंत्री जी के विचारों को सुन सके उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ता कर्मठ और जुझारू है उन्हें जो काम पार्टी द्वारा दिया जाता है। वह उसे समय पर पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किसानों, गरीबों , मजदूरों, पिछड़ों अगड़ों,वंचित वर्ग के लोगों के लिए योजना बनाई जा रही है। जिनका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है। हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ठोस निर्णय लेकर साबित कर दिया है कि वह धाकड़ मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से योजना रचना बनाकर 9 नवंबर को देहरादून चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, राकेश सैनी, सुशील पवार, विक्रम चौहान,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ,जिला पंचायत सदस्य सोनवीर पाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी, जिला महामंत्री संजीव चौधरी, रेशु चौहान ,नकली राम सैनी, तरुण नायर ,प्रभारी राजीव भट्ट, बलवंत पवार, सीमा चौहान, चदकिरण सिंह, कुंवर पाल, प्रदीप प्रधान, हरेदर प्रधान,सरवन कुमार, विनीत प्रताप सिंह,सरवन चौहान, रामपाल प्रधान, नरेश भगत, सचिन चौहान ,वरुण चौहान, जितेंद्र सैनी,सरिता अमोली, चंचल सरदार सहित अनेकों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।





















