
Aaj Ka Rashifal 12 March: आज चैत्र माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है और आज के दिन ग्रहों-नक्षत्रों का ऐसा शुभ संयोग बना हुआ है कि ज्यादातर राशियों को लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है। आज का दिन मेष, वृषभ, मिथुन समेत कई राशि वालों के लिए दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। अचानक लाभ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है। लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। कोई खुशखबरी मिल सकती है। भाग्य का अच्छा साथ मिलने से आपकी योजनाएं कारगर साबित होंगी। राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है।इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल है या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं। आचार्य मानस शर्मा से जानिए चंद्र राशि पर आधारित 12 मार्च का राशिफल…
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए चिंता ग्रस्त रहने वाला है। आप अपने अटके कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। व्यवसाय में आपको अकस्मात लाभ मिलने की संभावना है। आप अपने सामाजिक कामों पर पूरा ध्यान देंगे। आपके घर में लड़ाई झगड़े बढ़ेंगे, जिनके लिए आपको अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। संतान ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें उन्हें अच्छी सफलता हासिल होगी। आपको अपने कामों को लेकर किसी पर डिपेंड नहीं रहना है।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामाजिक व राजनीतिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। शौक मौज की चीजों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको किसी प्रॉपर्टी से संबंधित काम में सफलता हासिल होगी। परिवार के सदस्य आपका पूरा साथ देंगे। आप कामों को लेकर टेंशन में लगे रहेंगे, जिसमें आप अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं। आपके कुछ नए विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। कारोबार में आपको अच्छे सफलता हासिल होगी। आप बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आप अपने कामों में यदि कोई बदलाव करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छे रहेंगे। भाई व बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए दूर होगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा। आप अपने बॉस की बातों पर पूरा ध्यान दें।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने किसी काम को पूरा करने में पूरी मेहनत करेंगे। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आपका मन परेशान रहेगा। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ेंगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा, जिसमें आप पुराने गिले शिकवे न उखाड़ें। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। जीवन साथी से आप कोई लड़ाई झगड़ा न उखाड़ें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्त रहने वाला है। आपको बेवजह के काम रहने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन आपको अपनी बुद्धि का प्रयोग करके कामों को करना होगा। आपको कार्यक्षेत्र में कोई बहलाने फुसलाने की कोशिश कर सकता है। आपको किसी काम को लेकर लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी है। विद्यार्थियों की किसी नए काम को करने की इच्छा जागृत हो सकती है। आपको अपने किसी सहयोगी से कोई बात कहने का मौका मिलेगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकती हैं। भाई व बहन आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आपको लेनदेन से संबंधित मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको खर्चों में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। पारिवारिक मुद्दों को आप मिल बैठकर सुलझाएंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज आपके लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे। किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। किसी जमीन जायदाद से संबंधित मामले को आप मिल बैठकर निपटाएंगे, तो बेहतर रहेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आप अपने मन में किसी के प्रति ईर्ष्या द्धेष की भावना बनाएं रखें। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। आपको किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायी रहने वाला है। पारिवारिक मुद्दों को आप सुलझाने की कोशिश में लगे रहेंगे। परिवार में सदस्यों में एकजुटता बनी रहेगी। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय तक मिलकर खुशी होगी। आपका बिजनेस पहले से बेहतर चलेगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको अपने पारिवारिक मामलों को मिल बैठकर निपटाने की आवश्यकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपके आत्म सम्मान में वृद्धि होने से खुशी होगी। व्यावसायिक योजना को गति मिलेगी। किसी पर आंख बंद करके भरोसा करना आपको नुकसान देगा। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आपको किसी यात्रा पर जाते समय वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा। आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत हो सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। सामाजिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और आपके कुछ रुके हुए काम पूरे होंगे और आप किसी संपत्ति की खरीदने बेचने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी आज पूरी होगी। किस पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर आपको खुशी होगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकते हैं। विद्यार्थियों का बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है और कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती हैं। आप अपनी माताजी से कोई वादा करें, तो उसे आपको समय रहते पूरा करना होगा। आपकी बेवजह क्रोध करने की आदत के कारण परिवार के सदस्य भी आपसे नाराज रहेंगे। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा, इसलिए आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। आपका किसी नए वाहन की खरीदारी का सपना पूरा होगा। आपको किसी परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती हैं। आपके शौक मौज की चीजों में इजाफा होगा। आपकी बेवजह बोलने की आदत आपके लिए समस्या खड़ी कर सकती हैं। आपको अपनी इनकम के सोर्स पर पूरा ध्यान देना होगा ।