रूड़की। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की में ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया। सभी विद्यार्थियों को सजीव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था इ- कक्षाओं, पुस्तकालय, प्रयोगशाला के स्मार्ट बोर्ड, टेलीविजन, प्रोजेक्टर इत्यादि के माध्यम से की गयी। छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गंभीरतापूर्वक सुना। प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षाएं करीब आ रही हैं जिसकी वजह से छात्र तथा अभिभावक दोनों ही तनाव में होते है। हम सभी मिलकर तनाव मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिये काम करेंगे। उप प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से समय प्रबंधन कर परीक्षा के तनाव को कम करने के गुर सीखने में मदद करता है| सकारात्मक सोच तथा दृढ आत्मविश्वास ही परीक्षा में सफलता का गुरुमंत्र है| इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य अध्यापिका श्रीमती नेहा चौबे के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की में विद्यार्थियों ने देखा ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम
