रुडकी। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने आकाश हत्याकांड में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत दो को पहले ही जेल भेज जा चुका है।9 जनवरी की रात्रि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के रुड़की टॉकीज स्थित अंडे की रेहडी लगाने वाले आकाश की बाल्टी से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के पिता स्वामी नाथ पुत्र भगवान दास निवासी पूर्वी अंबर तलाब कोतवाली गंगनहर द्वारा अपने पुत्र आकाश की हत्या के संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें नामजद अभिषेक व प्रकाश में आए आर्यन उर्फ नलिन को पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया था। पुलिस टीम तभी से हत्या में शामिल तीसरे आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी की जगह-जगह दबिश और तलाश की जा रही थी मुखबिर की सूचना पर आज बुधवार को नशा मुक्ति केंद्र मोहनपुरा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। पुलिस ने पकड़े गए हत्या आरोपी का नाम दिनेश पुत्र बसंत पाल निवासी वार्ड नंबर 12 आसफनगर कोतवाली मंगलौर बताया है।
आकाश हत्याकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार




