Latest Update

रुड़की पुलिस द्वारा चोरी किये सामान के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

दिनांक 15.03.2023 को श्रीमती रुबी शर्मा पत्नी पोषण कुमार शर्मा निवासी म0न0 299 न्यू आदर्श नगर रुड़की हरिद्वार द्वारा कोतवाली रुडकी पर दीपक धीमान निवासी आदर्श नगर *रुड़की द्वारा घर से एक मोबाइल फोन चोरी करने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज की गयी जिस पर कोतवाली रुड़की पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।घटना की गम्भीरता को देखते हुये प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा घटना के अनावरण हेतु तत्काल कार्यवाही करते हुये घटना के अनावरण व अभियुक्त की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की तलाश शुरु कर दी । पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सम्भावित स्थानो पर लगें सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर व ठोस पतारसी सुरागरसी कर दिनांक 15.03.2023 को 03 घंटे के अन्दर एक व्यक्ति दीपक धीमान पुत्र सुरेश धीमान निवासी रुड़की को गोल्डन रेजीडेन्सी प्लैट के सामने क्रास फिट जिम के पास से चोरी किये मोबाइल/सिम के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।  

 *पंजीकृत अभियोग-*  

मु0अ0सं0 236/2023 धारा 380/411/427 भादवि 

 *गिरफ्तार अभियुक्त-* 

दीपक धीमान पुत्र सुरेश धीमान उम्र 32 वर्ष निवासी म0न0 369 न्यू आदर्श नगर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार ।

 

 *बरामदगी कीमत करीब 50 हजार*

 1-एक मोबाइल फोन कम्पनी 1+

2-एक जिओ सीम व एक एयर टेल सिम 

 *पुलिस टीम-* 

1-उ0नि0 मनोज रावत- कोतवाली रुड़की

2-हे0कानि0 प्रवीण कुमार- कोतवाली रुड़की 

3-कानि0 राजेश देवरानी- कोतवाली रुड़की

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS