9.67 ग्राम अवैध स्मैक मय मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त आया गिरफ्त में
मंगलौर। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा स्मैक की तस्करी करने वाले अभियुक्त को दिनांक 18/02/2023 को शिकारपुर रेलवे पुलिया के पास से 9.67 ग्राम स्मैक मय मोटरसाइकिल के दबोचा गया|
नाम पता अभियुक्त
1.इमरान पुत्र रशीद निवासी ग्राम जोरासी कोतवाली रुड़की हरिद्वार|
पुलिस टीम
1. प्र0निरी0 मनोज मेनवाल
2 .उप निरी0 पुष्पेंद्र सिंह
3- कनि0 458 मनीष
4- कानि 360 अरुण