चेकिंग के दौरान सीपीयू पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर
आज दिनांक 04.02.2023 को पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में यातायात/ वाहन चेकिंग ड्यूटी के दौरान आरटीओ चौक पर समय करीब 08:40 बजे उपनिरीक्षक पवन नौटियाल तथा कांस्टेबल 1845 मोहन देवरानी द्वारा एक संदिग्ध वाहन UA 08 4859 को रोककर चेक किया गया चेसिस नंबर चेक करने पर UP 19 F1362 होना पाया गया वाहन स्वामी मुकर्रम पुत्र श्री साबिर निवासी भसीन इस्लामपुर शामली उत्तर प्रदेश होना पाया गया मौके पर अभियुक्त मुंतजीर पुत्र ताहिर निवासी बुड्ढा हेड़ी पथरी व उसके अन्य दो साथियों को चौकी खड़खड़ी में दाखिल कराया गया मौके से फरार एक अन्य व्यक्ति की तलाश की जा रही है!
#haridwar police