Latest Update

मंगलोर।विगत रात्रि बुक्कनपुर में रात्रि 2:30 भैंस चोरी की सूचना पर उप-निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर 3 व्यक्तियों द्वारा भैंस चोरी करने का प्रयास किया गया। इस पुलिस टीम में मौके पर एक व्यक्ति को घायल अवस्था में पाया, जिसको 12 बोर का छर्रा पेर में लगा था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि गांव के ही तीन व्यक्ति चोरी करने का प्रयास कर रहे थे, जो उस पर फायर करके भाग गए। इसके बाद पुलिस टीम ने काम्बिंग कर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन उक्त चोर कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जिनके विरुद्ध धारा 307, 504, 506, 353 आईपीसी में कोतवाली गंगनहर पर अभियोग दर्ज किया गया। पुलिस टीम चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS