*05 घण्टों में घर से गायब 02 नाबालिक बहनों को किया सकुशल बरामद*
*नाबालिक बहनों को भगा ले जाने वाले 02 आरोपी दबोचे*
*परिजनों व क्षेत्रीय जनता ने पुलिस की कार्यशैली को सराहा*
कोतवाली रुड़की*
आज दिनांक 25/12/22 को ढंडेरा रुड़की निवासी राजेश ने अपनी दो नाबालिक लड़कियों के घर से बिना बताए कहीं चले जाने संबंधी सूचना दी थी।
महिला संबंधी मामलों को गंभीरता से लेने हेतु एसएसपी महोदय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में रुड़की पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहरण का मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोनों नाबालिगों की तलाश हेतु अलग-अलग टीमों का गठन कर दोनों बालिकाओं की सूचना व्हाट्सएप ग्रुप में प्रेषित की गई।
जिसके परिणाम स्वरूप मात्र 05 घण्टों के भीतर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अतुल पुत्र लाभ सिंह निवासी ढंडेरा रुड़की व अतुल पुत्र पवन निवासी हरिजन बस्ती निकट रविदास मंदिर रुड़की को दबोच ते हुए दोनों नाबालिक लड़कियों को सकुशल बरामद किया गया।
*नाम पता अभियुक्तगण*
1- अतुल पुत्र लाभ सिंह निवासी ढंडेरा रुड़की
2- अतुल पुत्र पवन निवासी हरिजन बस्ती निकट रविदास मंदिर रुड़की
*पुलिस टीम*
देवेंद्र सिंह चौहान रुड़की
SI देवेंद्र सिंह पाल
Lsi वंदना नेगी
म0का0 स्वीटी
का0 सुरेंद्र नेगी, का0 सुरेंद्र लाल