*देर रात अवैध खनन पर पुलिस टीम की छापेमारी, कार्यवाही की जद में आए तीन ट्रक एवं दो ट्रैक्टर ट्रॉली*
*थाना बुग्गावाला*
दिनांक 16 /17 Dec 2022 को बुग्गावाला थाना क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग के दौरान अवैध खनन कारोबारियों पर नकेल कसते हुए पुलिस टीम ने अवैध खनन से भरे 03 तीन ट्रक एवं दो ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया। अवैध खनन की रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जा रही है।