
दिनांक 11-12-2022 को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा अमानतगढ़ से एक डम्पर चोरी कर लिया गया था। दिनांक 14-12-2022 को उक्त चोरी की जानकारी मिलने पर डम्पर मालिक इकरम ज्योतसिंह पुत्र पृथ्वीपाल निवासी शिवविहार कालोनी सहारनपुर द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर थाना बुग्गावाला में मु0अ0स0118/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था।अभियुक्तों द्वारा डम्पर में स्थापित जी.पी.एस. सिस्टम ब्लॉक करने व फास्ट टैग हटाने के कारण इस बेहद पेचीदा प्रकरण के खुलासे हेतु एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा #HaridwarPolice की विभिन्न टीम गठित की गई। गठित टीमों द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए चौकी अमानतगढ से चमारीखेडा टोल प्लाजा, दौराला मेरठ होते हुए पैरीफेरियल एक्सप्रेसवे पलवल हरियाणा तक लगभग 160 टोल बैरियर व स्थानीय सीसीटीवी कैमरों की जांच की गयी।बेहद कम समय में जुटाई गई जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने करीब 36 घंटे के भीतर नूहं होडल रोड थाना सदर नूहं हरियाणा से चोरी हुआ डम्पर रजि0 न0 UP11CT0271 को बरामद करते हुए चोरी में शामिल अभियुक्त इमरान पुत्र जाकिर नि0 ग्राम मौ0नगर थाना नगीना जिला नूहं मेवात हरियाणा को दबोचने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ के दौरान प्रकाश में आए डम्पर चोरी से जुड़े अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।