Latest Update

रहमानिया इंटर कॉलेज के प्रबंधक जीशान अली गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

भगवानपुर । रहमानिया इंटर कॉलेज में पिटाई से छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने नामजद प्रबंधक जीशानअली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार रहमानिया इंटर कॉलेज में कक्षा तीन के छात्र अली की दस दिसंबर को पिटाई की गई थी। कक्षा के बच्चों ने बताया था कि मामूली शोर मचाने पर स्कूल प्रबंधक ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी। किसी तरह बच्चे उसे छुट्टी के बाद घर ले गए थे। पिटाई से गंभीर घायल छात्र को परिजन पहले निजी अस्पताल में ले गए थे।उसके बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था। चंडीगढ़ में उपचार के दौरान मंगलवार देररात बच्चे की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के दादा नसीम ने पुलिस को तहरीर देकर स्कूल के प्रबंधक जीशान अली पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर स्कूल प्रबंधक एवं संचालक जीशान अली के खिलाफ मामलादर्ज किया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि प्रबंधक जीशान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS