
*रूड़की पुलिस ने दबोचा लड़की से दुराचार करने वाला आरोपी* दिनांक 12.12.2022 को वादी दिलशाद पुत्र जहूर निवासी कान्हापुर कोतवाली रूड़की हरिद्वार द्वारा नदीम पुत्र मूर्तजा निवासी कान्हापुर द्वारा बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के संबंध में कोतवाली रूड़की में अभियोग पजीकृत कर अभियुक्त नदीम पुत्र मूर्तजा निवासी कान्हापुर रूड़की को पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.12.2022 को पुलिस टीम द्वारापकड़ लिया अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही के माननीय न्यायालय पेश किया गया ।