
यह सीसीटीवी कैमरे में जो घटना कैद है वह रुड़की के साकेत कॉलोनी की है जिसमें एक युवक जो की कूड़ा बिनने का काम करता है मौका देखकर घर के बाहर लगे जाल को एक बड़े से बोरे में डालकर बड़ी सफाई से गायब होता दिखाई दे रहा है। साकेत निवासी तोषेंदर पाल जो कि खुद एक पत्रकार हैं। और प्रेस क्लब रुड़की रजिस्टर्ड में सचिव के पद पर भी हैं यह घटना उन्हीं के घर के बाहर की है आप लोग देख सकते हैं किस प्रकार से इस प्रकार के लोग कूड़ा बिनने का काम करते दिखाई देते हैं। जबकि इनकी मनसा चोरी की होती है। आजकल इस प्रकार के क्राइम की भरमार रुड़की में दिखाई दे रही है। प्रशासन को चाहिए इस प्रकार के लोगों पर शक्ति बरते एवम इस प्रकार के संदिग्ध व्यक्तियों जो हर कॉलोनी में घूमते दिखाई देते हैं। इनके आधार कार्ड एवं कागजों की कि जांच की जाए।