
*प्रेस नोट*
*कोतवाली लक्सर*

दिनांक-18.06.2023

दिनांक-09.11.2022 को *मा० विधायक* खानपुर *श्री उमेश कुमार* द्वारा अज्ञात अभियुक्त पर छवि धूमिल करने व सोशल मीडिया पर वीडियो एडिट कर अपलोड किये जाने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर में अन्तर्गत *धारा-509 भादवि० व 67 आई०टी० एक्ट* कायम व पंजीकृत करवाया गया था। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना वर्तमान समय में *श्री अमरजीत सिंह* प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा सम्पादित की जा रही है। मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये *गौरव वर्मा* की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में *लक्सर* , *ढण्ढेडा* , *रूडकी* *मंगलौर* में सम्भावित स्थानो पर दबिश दी गयी है। *गौरव वर्मा* की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
