मुंबई पुलिस ने आज संदीप हेगड़े नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है जो फिल्म अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर पर नौकर के रूप में काम करता था। उसने अर्पिता के घर से 16 मई को हीरे की बालियां चुरा ली थीं।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। झुमके की कीमत 5 लाख रुपये थी। अर्पिता (34) ने खार पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि उनके खार वेस्ट में सद्गुरु फ्लाइंग कारपेट बिल्डिग स्थित घर से पांच लाख के हीरे के कान के बुंदे चोरी हो गए हैं और उसे चुराने वाला उनका घरेलू नौकर संदीप सदराम हेगड़े (30) है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार विगत 14 अप्रैल को अर्पिता ने अपने बाथरूम में अपने इयररिग्स उतारे थे। लेकिन बाद में जब 15 अप्रैल को उन्होंने बाथरूम में देखा तो वह वहां नहीं थे। इस बीच उनका घरेलू नौकर बाथरूम की सफाई कर चुका था। आरोपित नौकर उसके बाद काम पर भी नहीं लौटा।इसके बाद अर्पिता ने खार पुलिस को चोरी की सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और अन्य तरीकों से हेगड़े को ज्वैलरी समेत गिरफ्तार कर लिया। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सलमान खान की बहन अर्पिता के घर से हीरे की बालियां चुराने वाला घरेलू नौकर गिरफ्तार
