
मीडिया सेल हरिद्वार
दिनांक 17/05/23

*नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी*
*5.75 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा तस्कर*

*थाना कनखल*

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शिवांश पराशर पुत्र विकास पराशर निवासी जगजीतपुर अड्डा थाना कनखल जनपद हरिद्वार को मातृ सदन पुल के पास से 05.75 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*

शिवांश पराशर पुत्र विकास पराशर निवासी जगजीतपुर अड्डा थाना कनखल जनपद हरिद्वार

*बरामदगी*
5.75 ग्राम स्मैक
*पुलिस टीम*

1- उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर चौकी प्रभारी जगजीतपुर
2- कांस्टेबल सत्येंद्र रावत
