
मीडिया सेल हरिद्वार
दिनांक 17.05.2023

*सट्टे की खाई-बाडी करते 01 अभियुक्त को धर दबोचा*
*कब्जे से ₹1050/- रुपये नगदी व सट्टा सामग्री बरामद*

*कोतवाली रुड़की*
अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.05.2023 को अभियुक्त साहिल पुत्र अफजाल निवासी भंगेड़ी रूड़की को मोहलेराम कि चक्की के पास रुड़की में सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई बाई करते हुए धर दबोचा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- साहिल पुत्र अफजाल निवासी भंगेड़ी रुड़की जनपद हरिद्वार

*बरामदा माल-*
₹1050/- रुपये नगदी व सट्टा सामग्री बरामद

*पुलिस टीम-*
1- कानि0 गुलबहार-
2- हो0गा0 सुभाष सिह
