Latest Update

Aishwarya बेटी आरध्या के साथ कान्स के लिए हुईं रवाना

टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कान्स 2023 के लिए सभी सेलेब्स फ्रांस के लिए रवाना हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब ऐश्वर्या राय भी कान्स 2023 के लिए फ्रांस निकल गई हैं. वे एयरपोर्ट पर बेटी आरध्या के साथ स्पॉट हुईं.इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस का हुजूम उनके इर्द-गिर्द जमा हो गया. ऐश्वर्या ने फैंस के साथ सेल्फी क्लिक की और फेस्टिवल के लिए रवाना हो गईं.इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 का फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में होना है. इस मौके पर जहां कई सेलेब्स रेड कॉर्पेट पर अपना जलवा बिखरेंगे तो वहीं कुछ नए सितारे भी अपना डेब्यू करेंगे. इस लिस्ट में सारा अली खान और ईशा गुप्ता जैसे कई नाम शामिल हैं. बता दें कि इस साल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कान्स 16 मई से शुरु हो गया है जो 27 मई तक चलेगा. कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान कई फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी अपनी फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 को लेकर कुछ दिनों पहले तक सुर्खियों में रहीं ऐश्वर्या एयरपोर्ट पर बेहद सिंपल लुक में दिखाई दीं. उन्होंने व्हाइट प्रिंट के साथ ब्लैक ओवर कोट और स्नीकर्स पहने हुए थे. उन्होंने एक ब्लैक बैग भी कैरी किया हुआ था. वहीं आरध्या पिंक टॉप के ऊपर डेनिम जैकेट और ब्लू ट्राउजर्स में नजर आईं.दरअसल आरध्या की जैकेट ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित. उसकी जैकेट पर ‘A’ लिखा हुआ था. गौरतलब है कि ऐश्वर्या साल 2002 से ही कान्स में रेड कार्पेट पर चलती आ रही हैं. खास बात यह है कि वो सालों से सब्यसाची, एली साब, रॉबर्टो कैवली माइकल सिनको जैसे डिजाइनरों के आउटफिट्स फॉलो कर रही हैं ऐश्वर्या की PS 2 ने किया 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन ऐश्वर्या की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 के बारे में बात करें तो यह कल्कि कृष्णमूर्ति के 1955 के इसी नाम के तमिल उपन्यास का स्क्रीन रूपांतरण का दूसरा भाग है. इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ जयम रवि, विक्रम, कार्थी, तृषा कृष्णन और ऐश्वर्या लक्ष्मी भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया.

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS