Latest Update

द केरल स्टोरी के निर्माताओं ने मुंबई में की Protect Our Daughter पहल की शुरुआत

इस वर्ष की सर्वाधिक चर्चित और सफल फिल्म द केरल स्टोरी की लोकप्रियता रोज बढ़ती जा रही है। अभिनेत्री अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी अभिनीत यह फिल्म मंगलवार तक करीब 156.69 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।देश एवं विदेश में इसकी दर्शक संख्या में इजाफा हुआ है। इस बड़ी सफलता के बाद फिल्म के निर्माताओं ने आज एक और महत्वपूर्ण शुरुआत की। निर्माताओं ने बुधवार को मुंबई में “प्रोटेक्ट आवर डाटर” पहल की शुरुआत की। इस पहल के तहत केरल स्थित आर्शा विद्या समाजम संस्था की मदद से लव जिहाद या ब्रेनवाश कर हिदू लड़कियों के मतांतरण की रोकथाम और सुरक्षा पर काम किया जाएगा। मुंबई में बुधवार को हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने आर्शा विद्या समाजम को 51 लाख रुपये का चेक दिया।

लड़कियों ने आपबीती सुनाई इस समारोह में फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के साथ मतांतरण और लव जिहाद का शिकार बनी केरल की 26 लड़कियां भी मंच पर उपस्थित हुईं। कुछ लड़कियों ने आपबीती भी सुनाई कि कैसे उन्हें ब्रेनवाश कर इस्लाम धर्म स्वीकार कराया गया और फिर उन्होंने सनातम धर्म में वापसी की। इस दौरान विपुल शाह और फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने फिल्म से जुड़े तमाम सवालों के जवाब भी दिए।राजनीति और धर्म के सवालों पर जवाब फिल्म को एक राजनीतिक पार्टी (भाजपा) के समर्थन के सवाल पर विपुल ने कहा, यह फिल्म इन लड़कियों के दर्द और परिस्थितियों को सामने लाने के लिए है। कोई भी, किसी भी पार्टी से अगर उन लड़कियों और उनकी परेशानियों में उनका साथ देना चाहता है, तो हम उनका स्वागत करेंगे।धर्म विशेष को निशाना बनाए जाने के सवाल पर सुदीप्तो सेन ने कहा कि यह तीन लड़कियों की कहानी है, जिसके माध्यम से हजारों लड़कियों की आपबीती व्यक्त की गई है। हम बस कहानी को उसी तरह दिखाना चाहते थे, जिस तरह से यह हुआ था।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS