Latest Update

राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान, रूड़की में दिनांक 28 मार्च, 2023 को संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए हिंदी कार्यशाला आयोजित की गई।

राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान, रूड़की में दिनांक 28 मार्च, 2023 को संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए हिंदी कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का विषय “भारत सरकार की राजभाषा नीति, नियम-अधिनियम, हिंदी पत्र लेखन,प्रोत्साहन योजनाएं, वार्षिक कार्यक्रम, नोटिंग / ड्राफ्टिंग तथा कम्प्यूटर पर हिंदी कार्य” था। इस कार्यशाला में बी. एच.ई. एल. हरिद्वार के प्रबंधक (राजभाषा) श्री विनीत कुमार वशिष्ठ व्याखानदाता के रूप में आमंत्रित किए गए थे। श्री वशिष्ट ने अपने,सुदीर्घ अनुभव और राजभाषा विषयक अपने कौशल का परिचय देते हुए प्रतिभागियों,की पूर्ण संतुष्टि के अनुरूप अपने सारगर्भित व्याख्यान से सभी को लाभान्वित किया ।कार्यशाला का उद्घाटन डॉ. संजय कुमार जैन, कार्यकारी निदेशक द्वारा,किया गया। डॉ. जैन ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागीयों से आग्रह किया कि वे,कार्यशाला में दी जाने वाली जानकारियों को ध्यानपूर्वक ग्रहण करें और इन्हें अपने,दैनिक सरकारी कार्यों में प्रयोग में लाएं। उन्होंने कार्यशाला की सफलता की कामना,करते हुए कार्यशाला की गतिविधि को विधिवत आगे बढ़ाने को कहा। कार्यशाला के,संयोजक एवं राजभाषा प्रभारी डॉ. मनोहर अरोड़ा ने सभी प्रतिभागियों से अनुरोध,किया कि वे राजभाषा हिंदी से जुड़े कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और अपने,सरकारी कामकाज में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि,रोस्टर के मुताबिक सभी पदाधिकारियों को बारी-बारी से कार्यशालाओं में प्रशिक्षण,दिया जाता रहेगा। इस कार्यशाला में सर्वश्री पी. के. उनियाल, पवन कुमार, नागेश्वर,अलक्का, महेंद्र सिंह, दौलत राम, राजीव गुप्ता, अमित रावत, रोहित नेगी, गौरव,कुमार, विपिन अग्रवाल, तिलकराज सपरा, रामचन्द्र, राजेन्द्र कुमार, इफ्तखारूल,हसन, श्रीमति बीना प्रसाद, निशा किचलू, किरण आहूजा, सावित्री, अनिता ध्यानी,आदि उपस्थित थे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS