Latest Update

बहुउद्देशीय शिविर आमजन के सुविधा पास,भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,विधायक प्रदीप बत्रा, ज्वाइंट ट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने शिविर में लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया

बहुउद्देशीय शिविर आमजन के सुविधा पास,भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,विधायक प्रदीप बत्रा, ज्वाइंट ट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने शिविर में लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया

रुड़की। राज्य सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर रामनगर, रामलीला मैदान में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजकल्याण,पेंशन,ऊर्जा,विद्युत,आधार,आयुष्मान,कृषि उद्यान, मंडी, समेत विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाकर योजनाओं के बारे में बताया गया।

चिकित्सा विभाग की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य जांच की तथा दिव्यांगों के प्रमाणपत्र बनाए। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने एसडीएम अभिनव शाह व भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति के साथ दीपक जलाकर बहुउद्देशीय शिविर की शुरूआत की। शिविर में राजस्व, कृषि, पुलिस, अग्निशमन, लोनिवि, सिंचाई, आपूर्ति, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य पालन, औषधि, उद्यान, शिक्षा, बाल विकास, वन विभाग ने स्टॉल लगाए । शिविर में चिकित्सा विभाग की टीम ने देहात से आए करीब 250 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।

बहुउद्देश्यीय शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों ने स्टाल लगाकर योजनाओं से जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों को अवगत कराया गया। इसके अलावा भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा सरकार की लाभकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। सभी वक्ताओं ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने एक साल में कई बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया है। पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल,भाजपा ज़िलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,मण्डल अधक्ष संजय त्यागी,संजीव तोमर,महामंत्री अरविंद गौतम,प्रवीण सिंधु,ओबीसी मोर्चा ज़िलाअध्यक्ष अनुज सैनी,युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष गौरव कौशिक,पार्षद पंकज सतीजा,विवेक चौधरी,भारत कपूर,नवीन गुलाटी,आदि मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज