मीडिया सेल हरिद्वार
दिनांक 24/03/23
*दो दुकानों के शटर तोड़ विद्युत केबल और नगदी ले उड़ा था चोर*
*पुलिस टीम ने चोरी माल और नगदी के साथ अभियुक्त को दबोचा*
*थाना पथरी*
दिनांक 23 व 24 मार्च को अज्ञात चोर द्वारा क्रमशः रजनीश शर्मा निवासी बहाद्रपुर जट पथरी की दुकान का शटर तोड़कर विद्युत केबल और नगदी चोरी करने तथा संगीत चौहान निवासी गुविंदगढ़ पथरी की दुकान का शटर खोल विद्युत केबल चोरी करने के सम्बन्ध में थाना पथरी पर मु0अ0स0 125/23 धारा 380,454 भादवि व मु0अ0स0 127/23 दर्ज किया गया।
मुक़दमे के खुलासे में जुटी टीम ने सुरागरसी पतागरसी व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से चोर को चोरी के समान के साथ दबोचकर मा0 न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्त-*
1.आवेश पुत्र मोहम्मद हाशिम निवासी सुल्तानपुर थाना लक्सर हरिद्वार ।
*बरामदगी का विवरण-*
1- 16 बन्डल विधुत तार
2- ₹20,000/- नगदी
3- घटना में प्रयुक्त स्कुटी
*पुलिस टीम*
1- SI आमिर ख़ान
2- का0 मुकेश
3- का0 सुशील