Latest Update

हरीश रावत ने कहा सरकार की नीतियां पूरी तरह से जनविरोधी,भगवानपुर में कांग्रेस की हद से जोड़ो हाथ यात्रा निकाली गई

भगवानपुर । विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाथ जोड़ो भारत जोड़ो नारे के लगाकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। यात्रा शहीद चौक पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि सरकार की नीतियां पूरी तरह जनविरोधी है। न तो विकास हो रहा है और न ही समस्याओं का समाधान हो रहा है। सत्ता से जुड़े लोग मात्रा हवाई दावे कर रहे हैं। जिससे कि सभी क्षेत्र की जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा है कि भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकत को कांग्रेस के नेतृत्व में एकजुट होना होगा।

मंगलवार को कांग्रेस विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कैंप कार्यालय एकत्रित हुए। यहां से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, लोकसभा प्रभारी नवप्रभात की अगुवाई में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू हुई, जो बाजार होते हुए शहीद चौक पहुंची। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकालकर पूरे देश को जोड़ने का काम किया है, उसी तरह पूरे उत्तराखंड में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकालकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जा रहा है और घर-घर जाकर आमजन को कांग्रेस की विचारधारा के साथ प्रदेश में व्याप्त अराजकता, महंगाई से अवगत करवाया जा रहा है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग त्रस्त है। महंगाई आसमान छू रही है। कहा कि देश व प्रदेश में रोजगार व खुशहाली की बयार बहाने का वायदा कर सत्ता में आई भाजपा शासनकाल में आज हालात ये बने हुए कि जनता रोजगार व खुशहाली को तरस चुकी है। इस मौके पर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, राव फरमूद, सेठपाल परमार, नासिर परवेज राशिद प्रधान, सलीम अहमद, अमित कुमार, सत्येंद्र शर्मा, अजय सिंह, आबाद अली, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS