Latest Update

किसानों को खेती-बाड़ी के लिए नुक्कड़ नाटकों से जागरूक किया

रूडकी। कृषक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के माध्यम से काश्तकारों को जागरूक किया जा रहा है। कृषि विभाग की आतमा योजना के माध्यम से इन दिनों जनपद हरिद्वार के विभिन्न गांवों में जागरुक्तपरक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत परम पर्वतीय रंगमंच एवं सांस्कृतिक समिति पौड़ी के कलाकारों द्वारा नारसन के दहियाकी गांव में नाटक ” सही सलाह ” का भावपूर्ण मंचन किया गया। परम के कलाकारों द्वारा गीत “बनाना है बनाना है किसान को सबल बनाना है” की प्रस्तुति से कृषि विभाग की योजनाओं के उद्देश्य के बारे में बताया गया।कलाकारों द्वारा हास्य व्यंग्य के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, यंत्रीकरण योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों तक पहुंचाई गई मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी के निर्देश पर जनपद में आतमा योजना के अंतर्गत जागरूकता नुक्कड़ नाटक आयोजन किया जा रहा है। परम के टीम लीडर रंगकर्मी योगम्बर पोली ने बताया की जनपद के गैंडीखाता सहित नारसन के दहियाकी और उल्हेड़ा में काश्तकारों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी।पौड़ी से आये परम के दल में योगम्बर पोली,सुदीप घिल्डियाल,रघुवीर पंवार,रोहित मंद्रवाल, नीरज नेगी,प्रीति रावत व अनामिका शामिल है।हरिद्वार में चल रहे कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक योगेंद्र राठी,सहायक कृषि अधिकारी सुनील कुमार,बी टी एम मोनू कुमार,गौतम चौधरी ने सहयोग दिया।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज