Latest Update

पटाखों के गोदाम में विस्फोट प्रकरण में टीम ने दो आरोपी दबोचे,विस्फोटक में आग लगने से गई थी 04 की जान, 02 हुए थे घायल,

 रुडकी। 20 फरवरी को कोतवाली रुड़की क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला कानून गोयान स्थित पंचायती धर्मशाला के पास पटाखे की दुकान व गोदाम में विस्फोट होने के कारण चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा 02 व्यक्ति घायल हो गये थे। साथ ही उक्त घटना से आस-पास की दुकानों व संम्पत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा। बिना लाइसेन्स व सुरक्षा के उक्त गोदाम मलिक द्वारा विस्फोट पदार्थों / पटाखों के गोदाम / दुकान को रिहायशी इलाके में चलाकर लापरवाही बरतने पर कोतवाली रुड़की पर दर्ज मुकदमें में विवेचक ने आज 02 अभियुक्तों को सिविल लाइंस रुड़की स्थित पटियाला लस्सी रुड़की के सामने से दबोचा गया।गिरफ्तार अभियुक्तों में आलोक कुमार जिन्दल पुत्र प्रशन्न प्रकाश निवासी म0न0 93 मोहल्ला कानून गोयान रूडकी जनपद हरिद्वार और आयुष जिन्दल पुत्र सुशील कुमार निवासी उपरोक्त शामिल है।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज