Latest Update

स्वर्गीय श्री रूप चंद शर्मा* की *14वी पुण्यतिथि* पर उनकी *प्रतिमा* का अनावरण एवं *प्रवेश विवरणिका* का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया।

आज बिशंभर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ,रुड़की संचालित रूपचंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट ने अपने *संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय श्री रूप चंद शर्मा* की *14वी पुण्यतिथि* पर उनकी *प्रतिमा* का अनावरण एवं *प्रवेश विवरणिका* का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीश्री 1008 निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर परम पूजनीय श्री कैलाशानंद गिरि जी महाराज रहे स्वामी जी के कर कमलों द्वारा *प्रतिमा* का अनावरण कार्यक्रम एवं महाविद्यालय की *प्रवेश विवरणिका* का विमोचन भी उनके कर कमलों द्वारा संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर परम श्रद्धा महामंडलेश्वर श्री कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि स्वर्गीय पंडित रूप चंद शर्मा जी एक धर्म प्रेमी, शिक्षाविद एवं सामाजिक व्यक्तित्व के व्यक्ति थे उनके आदर्शों से ही आज उनके द्वारा स्थापित शिक्षण संस्थान नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

उनके परिवार द्वारा उनकी जो प्रतिमा शिक्षण संस्थान के परिसर में स्थापित की गई है उसे यह साबित होता है कि उनके वह सब गुण उनके परिवार के सदस्यों में आज भी विद्यमान है। मैं ईश्वर से शिक्षण संस्थान के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं करता हूं।

इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि यह हमारे शिक्षण संस्थान के लिए एक यादगार व ऐतिहासिक पाल है के आज अपने महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित रूप चंद शर्मा जी की प्रतिमा का अनावरण करवा कर एक सच्ची श्रद्धांजलि उनको समर्पित की गई है।

इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लगाया गया छोटा सा पौधा आज वट वृक्ष का रूप ले चुका है जिसकी छांव में हजारों छात्र – छात्राएं अपने भविष्य स्वर रहे हैं।

इस अवसर पर आचार्य पंडित रमेश सेमवाल जी ने कहा कि स्वर्गीय पंडित रूप चंद शर्मा जी को मैंने बहुत से पास से देखा है वह स्पष्टवादी एवं एक ईमानदार छवि के व्यक्ति थे उनका रुड़की नगर में अपना एक अलग स्थान रहा है।

इस अवसर पर श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा के कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप उन्होंने कहा कि व्यापार जगत में उन्होंने एक अलग अपना मुकाम बनाया था आज भी जब भी व्यापारियों पर कोई संकट है तो उन्हें व्यापारी समाज हमेशा याद करता है।

इस अवसर प्रमोद गोयल जी एवं सतीश शर्मा जी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी से उनकी मित्रता जगजाहिर थी उनके आपस में जो पत्राचार होते थे उन्हें देख कर हमेशा यह लगता है कि वह हमेशा देश के प्रति कुछ कर गुजरने की भावना रखते थे।

इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य अतिथि अरुण शर्मा जी सतीश शर्मा जी आर के शर्मा जी विभोर अग्रवाल जी रजनीश गुप्ता जी अर्पण शेखर गुप्ता संजय गर्ग जी राहुल शर्मा जी अरविंद कश्यप जी श्रीमती रश्मि चौधरी पंकज गॉड जी मोहित जी शुभम शर्मा आचार्य पंडित रोहित शर्मा आचार्य पंडित सचिन शर्मा करण शर्मा उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS