Latest Update

समर्पण जन कल्याण संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक समर्पण कार्यालय साईं मेडिकल सेंटर चावमंडी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार सोनकर एवं संचालन महामंत्री प्रदीप गोयल ने किया। आगामी 23 मार्च को शहीद दिवस पर प्रत्येक वर्ष की भांति होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारी के संदर्भ में इस बैठक में चर्चा की गई। शहीद भगत सिंह जी, राजगुरु जी एवं सुखदेव जी की शहादत की पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्ष संस्था द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। शहीद दिवस पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए रक्तदान शिविर प्रभारी संदीप गोयल, सचिन पंडित एवं अरुण कोहली को बनाया गया। यह विशाल रक्तदान शिविर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिनांक 23 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक डीएवी डिग्री कॉलेज के पास स्थित आर्य उपवन में आयोजित किया जाएगा। संस्था द्वारा सभी राष्ट्रभक्तों से निवेदन किया गया है कि वह शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरुप इस विशाल रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने पहुंचे। आज बैठक में सभी पदाधिकारी व सदस्यों की सहमति से शशीकांत अग्रवाल को कोषाध्यक्ष एवं श्रवण सैनी को ऑडिटर बनाया गया। संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने माला पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया। साथ ही रुड़की में आजादी के अमृत काल में आयोजित होने वाले रूड़की महोत्सव में सभी नगरवासियों से प्रतिभाग करने का निवेदन भी संस्था द्वारा किया गया।इस बैठक में अध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार सोनकर, सह-महामंत्री मुकेश धीमान, उपाध्यक्ष संजीव सैनी, पौधारोपण प्रभारी विकास त्यागी, उपाध्यक्ष अजय शर्मा, अभिषेक मित्तल, सौरभ सिंघल, शैलेश बंसल, गौरव गोयल, नवीन त्यागी, सुनील सैनी, मनोज मेहरा, इंद्रजीत सिंह एवं विकास गुप्ता आदि ने भाग लिया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS