Latest Update

रुड़की नगर निगम क्षेत्र के विकास में और तेजी आएगी:गौरव गोयल

रुड़की। सोलानीपुरम तथा आदर्श नगर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर इंटरलॉकिंग सड़क का कार्य शुभारंभ मेयर गौरव गोयल तथा पार्षद देवकी जोशी द्वारा फीता काटकर किया गया। पार्षद देवकी जोशी के प्रस्ताव पर बन रही इस इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे मेयर गौरव का वार्डवासियों द्वारा गर्मजोशी के साथ फूल माला से स्वागत किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में पक्की सड़कों का निर्माण कराने का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है और किसी भी क्षेत्र में कच्चे मार्ग ना हो एवं जल निकासी के लिए पक्की नालियों का निर्माण कराया जाना उनकी प्राथमिकता है,जिससे कि आने वाले वर्षा ऋतु में नगर वासियों को जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि पक्की सड़कें,नालियां एवं नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए पूरी पारदर्शिता से निर्माण कार्य लगातार जारी हैं।पार्षद देवकी जोशी व प्रतिनिधि रमेश चंद जोशी ने कहा कि इस मुख्य मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां के वासियों को आवाजाही में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था,जिसे देखते हुए उन्होंने लगभग तेरह लाख की लागत से इस मार्ग को स्वीकृत कराकर इसका निर्माण कार्य प्रारंभ करावाया।उन्होंने कहा कि वह अपने वार्ड के विकास के लिए लगातार कार्य करवा रहे हैं और वार्ड को सुंदर एवं बेहतर बनाने के लिए उनके प्रयास लगातार जारी हैं।इस अवसर पर बबीता शर्मा,सुमन राघव,गीता जोशी,डॉ०रेवती,राजकुमार गुप्ता,हरीश ध्यानी,अनिल महेश्वरी,अनिल जैन,रजनीश गुप्ता,बंटी जैन,अखिलेश वर्मा,जेबी राणा,डॉ०जेपी सैनी,नरेश यादव,राजेश सिंह,आरआर किशोर आदि लोग उपस्थित थे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज