Latest Update

सपनों की उड़ान कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा देख गदगद हुए अभिभावक और अतिथि,बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाना जरूरी

रुड़की। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि बच्चों का भविष्य संवारने और प्रतिभा निखारने की दिशा में सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। इसके लिए केंद्र की मोदी और राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा तमाम योजनाएं व कार्यक्रम संचालित किए गए हैं । उन्होंने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें समय-समय पर प्रोत्साहित करना जरूरी है । साथ ही उनमें कंपटीशन की भावना भी विकसित करनी चाहिए ताकि आने वाले समय में वह हर कंपटीशन में सफल हो सके।बुधवार को रुड़की स्थिति अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए सपनों की उड़ान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्होंने अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया। रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने शुभारंभ किया। सभी प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चों को का परिचय प्राप्त कर विधायक ने उनका हौसला अफजाई किया। बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता,सपनों के चित्र,कविता पाठ, कुर्सी दौड़, खो-खो, कबड्डी में शानदार प्रदर्शन किया। सभी विजेता व प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सपनों की उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षा अधिकारी अकांशा राठौर ने कहा है कि आज के बच्चे ही भारत का भविष्य है और इन्हें बहुत ही अच्छे ढंग से संवारा जाना जरूरी है। इन बच्चों की प्रतिभा से ही नए भारत का निर्माण हो सकेगा आने वाले समय में देश तरक्की करेगा।इसीलिए बच्चों को डेवलप और स्मार्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए।

प्रधानाचार्य,शिक्षक-शिक्षिकाएं,बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS