Latest Update

शिवाजी जयंती पर विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर शिवाजी महाराज को नमन किया

रुड़की। शिवाजी महाराज को जयंती पर नमन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रुड़की शहर में गंग नहर गणेशपुर चौराहे पर स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि शिवाजी महाराज एक बहादुर, बुद्धिमान और निडर शासक रहे। धार्मिक अभ्यासों में उनकी काफी रूचि थी। रामायण और महाभारत का अभ्यास वे बड़े ध्यान से करते थे।सामाजिक समरसता के लिए सभी समाज के विभिन्न वर्गों को एक सूत्र में बांधकर छत्रपति शिवाजी महाराज ने भारत भूमि पर आक्रमण करने वालों के द्वारा संस्कृति और सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया। आज सभी को वर्तमान समय में देश को मजबूत करने और संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट होकर राष्ट्र विरोधी तत्वों और राष्ट्र विरोधी ताकतों से लड़ने की आवश्यकता है। एकजुटता से ही राष्ट्र का कल्याण हो सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार शिवाजी महाराज के पद चिन्हों पर चल रही है जिस तरह से शिवाजी महाराज विदेशी ताकतों पर हावी रहे उसी तरह से केंद्र की मोदी सरकार भी विदेशी ताकतों पर हावी है।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि युवा पीढ़ी को शिवाजी महाराज के जीवन से सीख लेते हुए राष्ट्र समाज निर्माण में जूते रहना चाहिए। इस अवसर पर नन्हेड़ा सहकारी समिति के चेयरमैन एवं भाजपा नेता आदेश सैनी ने कहा कि शिवाजी महाराज ने राष्ट्र और समाज को बचाने का कार्य किया वह हम सबके लिए पूजनीय हैं आज उनकी जयंती पर पूरे देश में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जा रहे हैं। शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने राष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करने वाले कार्यक्रमों पर भी जोर दिया और उन्होंने कहा कि अब शहर में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS