रविदास जयंती पर रविदास घाट पर शाम आरती का आयोजन किया गया। शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शहर विधायक प्रदीप बत्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान विधायक बत्रा ने कहा कि संत रविदास ने बिना भेदभाव के आपसी प्रेमभाव की शिक्षा दी। संत रविदास का काव्य हमें आडंबर छोड़कर सरल जीवन जीने की प्रेरणा देता है।
रविदास जयंती पर रविदास घाट पर शाम आरती का आयोजन किया गया।
