Latest Update

सुबोध राकेश ने अलावलपुर गांव में भंडारे एवं शोभा यात्रा का शुभारंभ

भगवानपुर। विधानसभा भगवानपुर के ग्राम अलावलपुर गांव में संत शिरोमणि रविदास जयंती के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भंडारा एवं शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु गुरु रविदास के भजनों पर खूब झूमे। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश रहें।

सुबोध राकेश ने कहा कि हमें अपने जीवन को सफल बनाने और हर कदम पर सफलता प्राप्त करने के लिए गुरु जी के बताए मार्गों पर चलना चाहिए।सत्य, अहिंसा और सच्चाई के मार्ग पर चल कर हम गुरु जी के बताए मार्गो पर ही चल पाएंगे।इस अवसर परअनिल कुमार,वीर सिंह,जयपाल, राकेश कुमार,जगपाल,राकेश,कल्लू, बिजेंदर,छत्रपाल,इलम सिंह,संदीप कुमार,के पी सिंह जी,पदम कुमार, गौतम साहब,पदम प्रधान जी, प्रदीप गौतम ,इंजिनियर हषर्वर्धन सिंह पुत्र स्वर्गीय हरिराम गौतम व समस्त ग्रामवासि मौजूद रहें।

 वहीं, भगवानपुर के भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 खानपुर में शोभायात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ कराया। उन्होंने सभी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के पदचिन्हों पर चलने को कहा। इस शुभ अवसर पर नीटू मांगेराम, एडवोकेट सुभाष कुमार,विकास कुमार, सभासद किरत पाल,आशु,मोनू,राजेश, प्रीतम,अनिल,पदम,विपिन,महेंद्र, रघुवीर,सोलंकी,नानू,हरदेवा, रविंद्र कुमार,लक्ष्मीचंद, और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS