कच्ची शराब बनाने की सूचना पर रंजीतपुर रायघटी के जंगलों में घुसी पुलिस टीम खेतों और जंगलों में छिपाकर रखी गई लगभग 1000 लीटर लाहन व भट्टी उपकरण किए नष्ट
लक्सर। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाकर समाज को नशे की लत से दूर करने के लिए एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के तहत हरिद्वार पुलिस द्वारा किए जा रहे जतन के बीच पुलिस टीम ने दिनांक-3.02.2023 को लक्सर क्षेत्रांतर्गत रणजीतपुर और रायपुर के घने जंगलो तथा खेतो में अचानक छापेमारी कर कच्ची शराब बनाने के लिए गड्ढो तथा ड्रमों के अंदर *छुपाकर रखे गए करीब 1000 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया।
मौके से अभियुक्त संजय कुमार पुत्र विजेंद्र कुमार निवासी रायपुर रायघटी कोतवाली लक्सर को भट्टी लगाकर अवैध कच्ची शराब का निर्माण करते हुए मौके से 40 लीटर कच्ची शराब तथा भट्टी उपकरणों के साथ दबोचा गया। उक्त के अतिरिक्त अभियुक्त सोनू पुत्र रकम सिंह निवासी दाबकी कला थाना कोतवाली लक्सर के विरुद्ध 110जी सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर गलत काम करके समाज की फिजा खराब करने वालों को स्पष्ट एवं कड़ा संदेश दिया गया।
दिन से लेकर देर शाम तक चले इस अभियान के बाद अब पुलिस टीम जंगलों व नालों में अड्डा बनाकर कच्ची शराब बनाने के कारोबार में लगे अभियुक्तों को चिन्हित कर आसपास के सभी घने जंगलों एवं गुप्त इलाकों/स्थानों पर चल रहे अवैध कार्यों की पड़ताल की जा रही है।
पुलिस टीम
01. CO लक्सर विवेक कुमार
02. SHO लक्सर अमरजीत सिंह
03. SI अशोक रावत (चौकी प्रभारी भीकमपुर)
04. C. अनिल
05. C. वीरेंद्र
06. C. जगत
07. C. दीपक मंमगाई