करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता के सिलसिले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता कुंतल घोष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। घोष को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 जनवरी को गिरफ्तार किया था और तब से वह केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में थे। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कांग्रेस के युवा नेता कुंतल घोष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
