आज रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस रुड़की ने अपना 20 वा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ रंग कार्यक्रम आयोजित कर बनाया।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि किसी भी संस्था का स्थापना दिवस उसके लिए सम्मान का दिवस होता है और आज हमारे महाविद्यालय का स्थापना दिवस हम सबके लिए इस सम्मान का दिन है जिसे हम सब मिलजुल कर छात्र छात्राओं के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर बनाते हैं।

इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय की स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें छात्र छात्राओं ने मन मुग्ध कर देने वाली रंगोलियां बनाई मैं सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।

इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हमारा संस्थान निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है हमारा यही उद्देश्य रहता है कि कम पूंजी में विद्यार्थियों को उन्नत कोटी की शिक्षा प्रदान की जा सके।
इस अवसर पर संस्थान के व्यवसाय प्रबंध विभाग के विभागाध्यक्ष सुनील चौहान ने कहा कि बीएसआई परिवार ने रुड़की क्षेत्र के ही नहीं अभी तू उत्तराखंड एवं उत्तराखंड से अन्य प्रदेशों के विद्यार्थियों को भी शिक्षा प्रदान की है जो आज बहुराष्ट्रीय कंपनियों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
इस अवसर पर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य शाहजेब आलम हमारा एक ही उद्देश्य रहता है कि विद्यार्थियों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान किया जा सके।
इस अवसर पर पॉलिटेक्निक डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष दिवाकर जैन ने कहा कि हम अपने संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की शिक्षा के प्रदान करते हैं आज नवयुग को में संस्कारों की कमी होती जा रही है जिसे देखते हुए हमने अपने शिक्षण संस्थान में इस बात का अवश्य ध्यान रखा है के विद्यार्थियों को संस्कारों की शिक्षा भी समय-समय पर मिलती रहे।
इस अवसर पर लॉ विभाग के विभागाध्यक्ष अंकित चौधरी एवं शाहीन ने कहा कि हमारा शिक्षण संस्थान निर्धन लोगों को निशुल्क कानूनी परामर्श के लिए फ्री लीगल एड कैंप का आयोजन भी ग्रामीण क्षेत्रों में करता रहता है।
इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर जय श्याम लांबा ने कहा कि हमारा शिक्षण संस्थान समय-समय पर स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन करता रहता है ।
इस अवसर पर डॉक्टर सुनील एवं श्रीमती ने बताया कि बीएसआई परिवार ने अब स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाए हैं और अब हमारे शिक्षण संस्थान में बीएससी नर्सिंग, एएनएम, बीएससी एमएलटी जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम भी संचालित कर दिए हैं।
इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए एमएस विभाग ,
द्वितीय स्थान विधि विभाग एवं
तृतीय स्थान डिग्री विभाग ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर निम्न अध्यापक अध्यापिका डॉ प्रीति लांबा, डॉक्टर गालिब, श्रीमती संजना शर्मा,जितेंद्र रावत, परवीन कुमार सुधीर सैनी, डॉक्टर कुनिका, प्रियंका जोशी, प्रदीप शर्मा, अक्षय कुमार, शोएब, शाहरुख उपस्थित रहे।




