आज दिनांक 25/12/2022 को शहीद भगतसिंह ब्रिगेड वैलफेयर सोसायटी रुड़की और आश्रय वैलफेयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया यह रक्तदान शिविर गुर महाराज गुरु गोविन्द सिंह जी के चार शाहबजादों के बलिदान को समर्पित है, और साथ ही सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक से थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों को मुफ्त में रक्त उपलब्ध करवाया जाता है जिस कारण भी यह कैंप लगाया गया। कुछ सहायोगकर्ताओ ने भी शिविर में अपना योगदान दिया जैसे सरकारी अस्पताल ब्लड बैंक, रामनगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा रुड़की। इस रक्तदान शिविर में 70 से ज्यादा लोगो ने रक्तदान किया। इस कैंप में मुख्य रूप से आश्रय वैलफेयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुधांशु वत्स, गौरव कुमार( प्रदेश अध्यक्ष), अभिषेक सैनी( जिला अध्यक्ष), सुशील पुंडीर (नगर अध्यक्ष) सतनाम सिंह,अमनदीप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, राजू चौधरी, दीपेश भारद्वाज, निकुंज त्यागी, अखिल शर्मा, आकाश माहेश्वरी, सनी नारंग, संदीप नारंग, अनूप बंसल, पवन यादव, अंकित, अनूप गुप्ता, कविश मित्तल, बॉबी, गौरव मेहरवाल, आदि उपस्थित थे।
शहीद भगतसिंह ब्रिगेड वैलफेयर सोसायटी रुड़की और आश्रय वैलफेयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया
