*मानसिक रुप से पीड़ित युवती को किया परिजनों के सुपुर्द*
*थाना खानपुर*
आज दिनांक 20-12-2022 को दौराने गस्त का0 सुनील कुमार व का0 सुधीर कुमार चेतक कर्मियों को सूचना मिली की एक युवती अकेले घूम रही है जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही।जिस पर चेतक कर्मचारियों ने तत्काल महिला सब इंस्पेक्टर मनीषा नेगी को सम्पर्क कर मौके पर बुलाया तथा उक्त युवती को थाना लाकर पूछताछ करने पर परिजनों से संपर्क कर थाने बुलाकर उक्त युवती को परिजनों के सुपुर्द किया गया।परिजनों ने बताया कि युवती की मानसिक स्थिति कमजोर है तथा इसका इलाज चल रहा है जिस कारण यह बिना बताये आज घर से निकल गयी थी हम लोग इसकी काफी तलाश कर रहे थे।युवती के मिलने पर परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की सराहना की गई।
*पुलिस टीम*
1- म0उ0नि0 मनीषा नेगी
2- कानि0 381 सुधीर कुमार
3- कानि0 1438 सुनील कुमार




