Latest Update

रोट्रैक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन की ओर से आज दिनांक 12 दिसंबर 2022 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 1 (मकतूलपुरी) में विद्यालय के छात्रों को स्वैटर देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।*

रोट्रैक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन की ओर से आज दिनांक 12 दिसंबर 2022 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 1 (मकतूलपुरी) में विद्यालय के छात्रों को स्वैटर देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स द्वारा भी योगदान किया गया एवं क्लब के पदाधिकारियों द्वारा शिरकत की गई। रोट्रैक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन के कार्यकारी अध्यक्ष आकाश जैन द्वारा अति उत्साह के साथ विद्यालय के छात्रों को स्वयं स्वैटर पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। क्लब कार्यकारी सचिव शांतनु ने बताया की स्वैटर बांटने का ये कार्यक्रम भिन्न भिन्न विद्यालयों में होता रहेगा और आर्थिक रूप से अक्षम छात्रों हेतु अन्य जरूरतों संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 

इनरव्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स 

अध्यक्षा शूबी मसूद ने कहा की भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम रोट्रैक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन के साथ मिलकर करने की उनकी योजना है। 

विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। भविष्य में दोनों क्लब छात्रों के विकास संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने को संकल्पबद्ध हैं। 

इस कार्यक्रम में शुभम अग्रवाल, सीमा भाटिया, निशा सुराणा, नीलम मधोक, रीमा बंसल, महिमा पंचोली, हरजीत कालरा, अलका घनशाला आदि सदस्य उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज