
36 घंटे के भीतर बच्चा सकुशल बरामद, परिजन गदगद
हरिद्वार पुलिस का सहयोग याद रखेंगे” – परिजन

ढाई लाख में हुआ था बच्चे का सौदा

,एडवांस पेमेंट के ₹50,000 बरामद

कल ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत कडच्छ मोहल्ले में घर से चोरी हुए 8 माह के बच्चे को #haridwarpolice द्वारा जनसहयोग से 36 घंटे के अंदर सकुशल बरामद करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया। परिजन समेत जनपदवासी हुए हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली से खुश।

पकड़े गए 7 अभियुक्तों में एक पुरुष व 6 महिलाएं जिनमें से एक आशा एवं एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ती।

बेहद सनसनीखेज घटना का प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए डीआईजी गढ़वाल श्री करन सिंह नगन्याल द्वारा पुलिस टीम को ₹ 30000 इनाम की घोषणा।
Uttarakhand Police

#heroesinkhakhi

#humaninkhakhi
#crimefreeharidwar