Latest Update

प्रांतीय उद्योग वयापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक आज श्री बद्री धाम में सम्पन हुई

प्रांतीय उद्योग वयापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक आज श्री बद्री धाम में सम्पन हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय जैन तथा राष्ट्रीय महामंत्री मुकुंद मिश्रा मौजूद रहे ।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा जी व प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने व्यपारियो को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय में उत्तराखंड में 391 इकाई कार्य कर रही है

इन इकाइयों की एकता से वयापार मंडल मजबूत हुआ है जिसके कारण व्यपारियो की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र हो रहा है तथा शासन में भी वयापार मंडल की सुनवाई हो रही है। बैठक में प्रदेज़ह संगठन मंत्री प्रवीण मेंदीरत्ता के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण ,नगर अध्यक्ष अरविंद कश्यप,जिला कोषाध्यक्ष विभोर अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष रजनीश व मोहित,नगर कोषाध्यक्ष मोहित सोनी,हेमंत जुल्का ,नीरज आदि पदाधिकारियो ने बद्रीनाथ पहुँच कर बैठक में भाग लिया।इस अवसर पर अरविंद कश्यप ने प्रांतीय बैठक में यूजर चार्जर को ले कर विरोध जताया तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक को ले कर आ रही विसंगतियों से भी अवगत कराया ।

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS